"Whenever you can, share. You never know who all will be able to see far away standing upon your shoulders!"
I write mainly on topics related to science and technology.
Sometimes, I create tools and animation.
कब कैसे किसका साथ माँगा था वो ग़ैर-ज़रूरी बारीक़ी है।
लेकिन माँगा बड़ी शिद्दत से था!
रचना कालखंड - 2003-04
माँगा है तुम्हारा साथ मगर
ये मुमकिन न हो सके अगर
तो मेरी सूनी राहों पर
अपने रोशन - रोशन चेहरे से
कुछ किरणें तो बिखरा दो
‘गर साथ मेरे न चलो तो
मुझको रस्ता तो दिखला दो
नाम तेरा लेकर हमने
दिन इतने जैसे काटे हैं
तो आगे भी कट जाएँगे
पर दुनिया की भूल-भुलैया में
हम और भी फँसते जाएँगे
ये ‘गर हो मंज़ूर तुम्हें
फिर कोई परवाह नहीं
जो तुमको ये स्वीकार हो तो
इतना ही बतला दो
मुझको रस्ता तो दिखला दो
मुझको ठुकराया दुनिया ने
‘गर तुम भी यूँ ठुकरा दोगी
तो टूट के मैं गिर जाऊँगा
हूँ शायद मैं कमजोर बहुत
न और खड़ा रह पाऊँगा
पर एक इशारा हल्का सा
और मीलों चलता जाऊँगा
चलना ही मेरी ख्वाइश थी
बस अपने एक इशारे से
मेरी दुनिया चमका दो
मुझको रस्ता तो दिखला दो
ये जज़्बा भी कुछ ऐसा है
होता जिसका कुछ नाम नहीं
पर मेरी भी तो ग़ल्ती है
है मुझको भी अंदाज़ नहीं
जज़्बात मेरे जो दिल में हैं
होंगे शायद वो साफ नहीं
पर एक नज़र भी न डालो
मैं इतना भी नापाक़ नहीं
मैं पास तुम्हारे आया हूँ
कुछ तुम भी तो महसूस करो
अब ये न कहना है तुमको
दिल की बातों का इल्म नहीं
या फिर तुमको अपनाना भी
है मेरे हक़ की बात नहीं
जो ऐसा है तो मुझको फिर
ये ही तुम समझा दो
मुझको रस्ता तो दिखला दो
अब और मैं तुमसे क्या माँगूँ
और तो जो कुछ कहता हूँ
वो मुझको तुम दे देती हो
अपने जलवों की चकाचौंध से
मुझको बहला देती हो
पर दुनियावी फ़ानी चीजों से
मुझको न बहलाओ अब तुम
मेरी मानो तो चुपके से
मेरी ही बन जाओ अब तुम
है मुझे पता मैंने ये कुछ
ज़्यादा हिम्मत दिखलाई है
जो सोच नहीं सकता कोई
वो बात तुम्हें बतलाई है
अब तुमको जो करना हो करो
या तो मुझको सम्भालो तुम
या फिर मेरी हस्ती का
कतरा-कतरा बिखरा दो
मुझको रस्ता तो दिखला दो
यह और मेरी कुछ और चुनिन्दा कविताएँ, कहानियाँ और लेख इस e-book के रूप में उपलब्ध हैं।
चंद बिखरे मोती
(नवीनतम संस्करण : 1.0)
CAD 1.99
इन प्रारूपों में उपलब्ध:
pdf
यदि आप यह e-book खरीदने का विचार बनाते हैं तो न सिर्फ यह मुझे बेहतर-दर-बेहतर विषय-वस्तु जुटाने में प्रेरणा देगा, बल्कि इस वेब-साइट को चलाने में भी सहायक होगा 🤗।